जयपुर। मुहाना,शिप्रा पथ,सांगानेर सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने सटोरियों पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से छह हजार से अधिक की राशि भी बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना,शिप्रा पथ,सांगानेर सदर थाना पुलिस और डीएसटी दशिण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे संदीप यादव,विश्वेन्द्र ,सुरेश श्रीवास्तव और अरविंद को गिरफ्तार कर उनके पास से छह हजार से अधिक की जुआ राशि जब्त की है।