पांच लाख रुपए लूट की वारदात करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

0
41

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपए लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात को योजना बंद तरीके से अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने गाड़ी बेचने के बहाने पीड़ित से रुपए मंगवाए थे। इसके बाद रुपए लेकर भाग गए थे। पुलिस से बचने के लिए खुद की गाड़ी को छोड़ दिया था। फिर रिश्तेदार की गाड़ी को लेकर भागे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपए लूट की वारदात करने वाले करण सिंह चौहान (19) निवासी अलवर हाल करधनी जयपुर, कालू सैनी उर्फ जीतू सैनी (23) निवासी करधनी जयपुर, विवेक व्यास (22) निवासी अलवर हाल हरमाड़ा जयपुर और अमन सिकरवाल(19) करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में पीड़ित संजय बिश्नोई ने 27 सितंबर को मामला दर्ज करवाया था कि 3 दिन पहले श्रवण नाम के व्यक्ति से गाड़ी के सौदे के संबंध में बात हुई थी। बदमाशों ने उसे गाड़ी खरीदने के लिए सन एंड मून मॉल बुलाया था। बदमाशों ने उसे अपनी कार में बिठाया और रुपए दिखाने को कहा।

बदमाशों ने रुपए देखते ही उससे मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसे कार से उतारकर भाग भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर अपनी टीम रवाना की। घटना में प्रयुक्त वाहन और कार मालिक को तलाश किया।

मालिक से पता चला कि कार को कालू और कर्ण सिंह किराए पर लेकर गए थे और वापस देकर गए है। जांच में पता चला कि बदमाश एक स्कॉर्पियों ले गए है। तकनीकी आधार पर गाड़ी अजमेर रोड पर होने का पता चला। इस पर अजमेर रोड के अलग-अलग थानों में कंट्रोल रूम से सूचना देकर नाकाबंदी में बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों के पास से 4 लाख 56 हजार रुपए बरामद किए गए है। शेष 44 हजार आरोपी खर्च कर चुके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here