ऑटो रिक्शा चालकों से लूट करने वाली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

0
28

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चालकों से लूट करने वाली गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटे गए 13 मोबाइल व नकदी भी बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गैंग के बदमाश किराए पर ऑटो रिक्शा लेकर सवारी बनकर बैठ जाते थे और फिर सुनसान जगह पर ऑटो चालकों से मारपीट कर मोबाइल-नकदी लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मौज-मस्ती में लूट का माल उड़ाना कबूल किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटोरिक्शा चालकों से लूट करने वाली गैंग के विनोद नायक (19) निवासी माधोराजपुरा दूदू, कुणाल नायक (19) निवासी गुरुग्राम (हरियाणा), गौतम नायक (19) निवासी सोहना गुरुग्राम (हरियाणा) और कन्हैया (19) निवासी बयाना (भरतपुर) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑटो रिक्शा चालकों से मारपीट कर छीने 13 मोबाइल व करीब 2 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने गैंग कब्जे से रेकी व वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है। गिरोह के सदस्यों ने जयपुर शहर के अलग-अलग जगहों पर ऑटो रिक्शा चालकों से लूट की कई वारदात करना स्वीकार किया है। लूट के माल को मौज-मस्ती में प्रयुक्त करना बताया है।

पूछताछ में सामने आया है कि गैंग के बदमाश शहर में अलग-अलग जगह रात के समय बाइक से रेकी करते थे। ऑटो रिक्शा चालक को अकेला देखकर उसे किराए पर लेकर दो साथी ऑटो रिक्शा में बैठ जाते थे। उस ऑटो रिक्शा का अन्य दो साथी अपनी बाइक से पीछा करते थे। सुनसान जगह आते ही बाइक आगे लगाकर ऑटो रिक्शा को रोक लेते थे। ऑटो रिक्शा में सवार अपने साथियों के साथ मिलकर चालक के साथ जमकर मारपीट करते। उसकी जेब में मिले कैश और मोबाइल को लूट बाइक से फरार हो जाते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here