जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी में चार दिवसीय गणेश महोत्सव पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में धूमधाम से प्रारंभ हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गणपति बाबा के जयकारों से मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो उठा।
मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया प्रातः काल महागणपति जी का दुग्ध अभिषेक पंचामृत अभिषेक विभिन्न तीर्थ जल अभिषेक उपरांत सिंदरी चोला चढ़कर गणेश चतुर्थी पर विशेष पहने जाने वाली गोटा पत्ती की पोशाक झांकी सजाई गई , साथ ही मोदक भोग अर्पण कर सवा लाख गणेश मंत्र जाप और गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ शुरू किए गए।
सोमवार द्वादश ज्योतिर्लिंग अभिषेक और गणपति महामंत्र जाप किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बाबा के समक्ष अपनी हाजरी लगाई। मंगलवार को गणेश जी के मेहंदी लगाकर सभी को मेहंदी वितरित कर सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा। बुधवार को बैंड वादन के साथ महाआरती कर गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जाएगा।