जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में शादी के चार दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन घर से 17 लाख रुपए के जेवरात व नकदी के साथ सम्पती के दस्तावेज लेकर फरार हो गई।
पुलिस के अनुसार पालड़ी मीणा निवासी 59 वर्षीय प्रकाश चंद चौहान ने मामला दर्ज करवाया कि चांद कवर सैन निवासी अजमेर ने अपने पति व अन्य के साथ मिलकर उसकी मीना कुमारी से शादी करवा दी।
शादी के चार दिन बाद ही वह घर से 15 लाख रुपए के जेवरात, 2 लाख रुपए की नकदी और सम्पती के दस्तावेज लेकर फरार हो गई। घटना 25 सितम्बर 23 से 28 मई 2024 के बीच की है। मामले की जांच एएसआई बलवीर सिंह कर रहे है।