जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में चार दोस्तों ने एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपितो ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और साथ ही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाने में पीड़ित महिला ने चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले काम के सिलसिले में उसकी चार युवकों से जान-पहचान हुई थी। चारों आरोपी आपस में दोस्त है। बातचीत के दौरान उनसे मुलाकात होने लगी। आरोप है कि धोखे से मिलने के बहाने आरोपियों ने उसे करणी विहार इलाके में बुलाया। अकेला पाकर चारों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने लगे। वीडियो सार्वजनिक करने की कह कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।