जयपुर। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से भांकरोटा स्थित श्री रामलला मंदिर में श्री रामेश्वरम् महादेव की चार प्रहर की पूजा होगी। भांकरोटा स्थित श्री वेदमाता गायत्री मंदिर स्थित श्री वेदेश्वर महादेव मंदिर में भी चार प्रहर की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चारों प्रहर की पूजा के लिए अलग-अलग सामग्री का उपयोग किया जाएगा। श्रद्धालु अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए पूजा-अर्चना कर सकेंगे। धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया महाशिवरात्रि पर्व पर विश्वजन कल्याण के लिए रुद्र पाठ किए जाएंगे
- Advertisement -