जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व (डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चार किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत खोह नागोरियान थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर गोवर्धन गुर्जर (22) निमेड़ा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपित के पास से चार किलोगा ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन(बाइक) बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित यह गांजा बगरू से लेकर आता है और फिर जयपुर में यह गांजा बेचने वालों को सप्लाई करता है।
आरोपित यह गांजा 10 से 12 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से लेकर आता है और फिर गांजा बेचने वालों को 15 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचता है। यह अच्छी कमाई के चलते काफी समय से यह काम करता आ रहा है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।