जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने मारपीट,अपहरण करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। बदमाशों ने नशे और मौज मस्ती के लिए युवक के साथ मारपीट कर उसका अपहरण किया। बदमाशों ने जब पीड़ित के परिवार से पैसा मांगा तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी। घटना के कुछ घंटों में पुलिस टीम ने वारदात करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर पीड़ित को बदमाशों के चंगुल से छुडाया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने मारपीट,अपहरण करने वाले मानसिंह गुर्जर, देवेन्द्र कुमार, शिवा झां, रूषिकेश को गिरफ्तार कर वरदात में प्रयोग ली गई कार भी बरामद की है।
चौधरी ने बताया कि 3 सितम्बर को पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था कि 2 सितम्बर को सुबह वह फ्लेट पर था। उसी दौरान देवेन्द्र वरखेडा,शिवा, ऋषि व मानसिंह गुर्जर फ्लेट से जबरदस्ती अपनी गाडी में डाल कर उसे ले गए। शराब पीने के लिए रुपए की मांग की और फिर जेब से जबरदस्ती रुपए निकाल लिये। रुपयों की मांग के लिए मारपीट की। इसके बाद उसे छोडने के एवज में उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से रुपए मंगवाने के लिए उसके दोस्तों के पास कॉल करवाये।
इसके बाद बदमाश पीड़ित का अपहरण कर जमवारामगढ की तरफ ले गए तथा रास्ते में रुपयों की मांग को लेकर हाथापाई करते रहे। इन्होंने दो तीन घंटे तक पीड़ित को गाड़ी में रख कर उस के साथ मारपीट की।
बदमाश देवेन्द्र वरखेड़ा, शिवा व मानसिंह गुर्जर ने अपने मोबाइल से मनीष व मुकुल के पास मेरे से फोन करवाया तथा दोस्ती को 45 हजार रुपये डलवाने के लिए कहा। जिस पर परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस टीम ने बदमाशों की लोकेशन लेकर जमवारामगढ़ पहुंची जहां पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा।




















