जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने कार रेंटल के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुएचार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार रेंटल के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के आरोपित झुंझुनूं निवासी प्रवीण कुमार गुर्जर (22), राहुल सैनी (23), हरियाणा निवासी रवि स्वामी (19) और जयपुर निवासी हरेंद्र सिंह उर्फ कुलदीप राठौड़ (33) को गिरफ्तार किया है।
जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी कुलदीप राठौड़ ने कार फॉर यू नाम से एक दुकान खोल रखी है। यहां से प्रतिदिन के हिसाब से गाड़ियां किराए पर दी जाती हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को आरोपी राहुल सैनी और कुलदीप राठौड़ ने गोविन्दगढ़ निवासी नितेश कुमार शर्मा से परिवार के साथ घूमने के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार गाड़ियां किराए पर लीं। बीस दिन तक गाड़ियां वापस नहीं की गईं। जब पीड़ित ने गाड़ियों के लिए फोन किया तो कुलदीप राठौड़ ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने 4 जनवरी 2025 को मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपितों को पकडा।