जयपुर। आमेर थाना पुलिस ने अपहरण कर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल बरामद करते हुए वारदात के काम में ली गई कार बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों ने अन्य लूट की वारदातों को लेकर गहनात से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि 2 अगस्त को राकेश कुमार शर्मा धौला ,जमवारामगढ़ निवासी ने सूचना दी थी। 31 जुलाई को वो जयपुर से अपने गांव जा रहा था। तथी करीब साढ़े 4 बजे कुकस स्थित रिको चौराहे के पास सांवरियां ढ़ाबे के पास उसकी बाइक में पैट्रोल खत्म हो गया था। तभी उसने बाइक को साइड में खड़ा किया और पैदल ही पेट्रोल लेने के लिए निकल पड़ा। तभी थोड़ी दूर चलते ही एक सफेद रंग की टैक्सी नंबर कार उसके पास आकर रुकी।
जिसमें बैठे तीन जने बैठे हुए थे। उन्होने पेट्रोल पंप पर छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। कार में बैठते तीनों बदमाशों ने चुप रहने का कहा और कार वापस मोड़ ली। जहां से बदमाश पीड़ित को दिल्ली हाइवे की लिंग रोड की तरफ ले गए और धमकी देते हुए 1 लाख 2660 रुपए, एक चांदी का कड़ा,सोने की अंगुठी और मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए का वीड़ियों बनाया और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर फरार हो गए।
फोन पे पर 50 हजार डालने के लिए धमकाया
आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए फोन पे पर 50 हजार रुपए डलवाने के लिए धमकाया। आरोपियों ने चाकू गर्दन पर रख कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने जान बचाने के लिए अपने मित्र जगदीश को कॉल किया। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद पीड़ित ने अपने मित्र जगदीश सैनी को फोन पे पर पैसे डालने के लिए । लेकिन उसने दो हजार रुपए आरोपियों के बताए गए क्यूआर कोड पर डाल दिए।
घायल अवस्था में छोड़ा ताला मोड़
बदमाशों ने किसी अशोक निगम के फोन पे पर पैसे लेने के बाद रात करीब 8-9 बजे के बीच घायल अवस्था में पीड़ित को ताला मोड़ छोड़ कर फरार हो गए। बदमाशों ने जाते -जाते शिकायत दर्ज कराने पर घर में घुस कर जाने से मारने की धमकी दी।
इन बदमाशों को किया गिरफ्तार
दिलकुश मीणा 20 पुत्र जगन्नाथ मीणा छाजडा ढ़ाणी ,नांगल राजावतान ,दौसा निवासी, कालू उर्फ बलराम शर्मा 28 पुत्र रामवतार जयसिंहपुरा खोर निवासी, दिलकुश योगी 19 पुत्र रतन लाल जोगी ,रघुनाथपुरा,कानोता निवासी , मदन शर्मा 26 पुत्र ललित शर्मा श्रीराम कॉलोनी ,आगरा रोड, बस्सी निवासी को गिरफ्तार कर लिया।