लूटपाट करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाशों को पकड़ा

0
180
Four miscreants of interstate gang involved in robbery arrested
Four miscreants of interstate gang involved in robbery arrested

जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के चार बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से लूटा गया करीब बीस लाख लाख रुपये का माल भी बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर और अन्य राज्यों में बीस से पच्चीस वारदातों को अंजाम देना कबूला है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटपाट करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के शातिर बदमाश असलम,आसिफ,रियाजुद्दीन और नदीम को गिरफ्तार किया है और सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। आरोपियों ने जयपुर शहर और अन्य शहर और उत्तर प्रदेश में कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। आरोपित बुजुर्ग राहगीरों ,महिलाए जिनके साथ छोटे बच्चे हो उनकी मदद करने के बहाने लिफ्ट देकर छीना-झपटी की वारदातें करते है और फिर उत्तर प्रदेश चले जाते है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित सुनियोजित तरीके से बुजुर्ग व्यक्ति, महिलायें जिनके साथ छोटे बच्चे हो उनको टारगेट कर गंतव्य स्थान पर जाने सम्बन्धी जानकारी कर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर आता है और राहगीर से बातचीत करता है और विश्वास मे लेता है। इसी दरमियान दूसरा साथी व्यक्ति आता है और साथ चलने के लिए बोलता है तो राहगीर को भी विश्वास हो जाता है और सुरक्षित महसूस करता है ।

फिर आगे सुनसान जगह पर लेकर जाकर डरा-धमकाकर खिलौने नुमा पिस्टल, नुकीला पेचकस इत्यादि प्रकार के औजार दिखाकर पैसे, ज्वेलरी लूटकर गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश की तरफ चले जाते है और फिर दो-तीन सप्ताह के अन्तराल से वापस जयपुर में आकर अन्य स्थानों पर यथा भीड-भाड वाले चौराहों, बस स्टैंड पर रेकी करते है ।

रास्तों के बारे में जानकारी प्राप्त करते है और वारदातों को अंजाम देते है । आरोपियों ने अब तक जयपुर व अन्य स्थानों पर करीब 20-22 वारदात करना स्वीकार किया है। कुछ वारदातें ऐसी भी जिनके सम्बन्ध में आरोपी जगह के नाम तक भूल चुके है। जिनके बारे में जानकारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here