ट्रक चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

0
417
Four miscreants of truck theft gang arrested
Four miscreants of truck theft gang arrested

जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को धर-दबोचा । साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है।वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रेकी की और चोरी से एक दिन पहले ट्रक की बैट्री को चार्ज कर वापस लगा दिया। इसके बाद ट्रक स्टार्ट कर चोरी कर ले गए। बदमाश इस ट्रक को हरियाणा में बेचने की फिराक में थे। गिरफ्तार चोरों में एक बदमाश करणी विहार थाने में चार महिने से वांछित चल रहा था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश तेजपाल यादव निवासी गोविंदगढ़ जिला जयपुर हाल विश्वकर्मा,सचिन चौधरी निवासी रींगस जिला सीकर हाल मुरलीपुरा,लालचंद बुनकर निवासी गोविंदगढ़ जिला जयपुर और हिम्मत सिंह निवासी बलारा जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। आरोपित सचिन पुलिस थाना करणी विहार में जमीन पर कब्जे के प्रकरण में करीब चार महिने से फरार चल रहा था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित बुढानिया ने बताया कि 12 मई की रात हरमाड़ा थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी के सम्बंध में मामला दर्ज हुआ। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। परिवादी ने बताया कि उसके उक्त ट्रक पर फाइनेंस बकाया हो गया था इसलिए वह उस ट्रक को बेचना चाहता था इसके लिए उसने काफी दिनों से ट्रक को छिपाकर रखा था और बेचने के लिए कई लोगों को दिखा चुका था। घटनास्थल के आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गठित विशेष टीम द्वारा तेजपाल यादव निवासी विश्वकर्मा , सचिन चौधरी निवासी मुरलीपुरा, लालचन्द बुनकर गोविंदगढ़ व हिम्मत सिंह निवासी सीकर को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी खरीदने के लिए ट्रक को देखकर गए थे, तभी बनाई चोरी की योजना

परिवादी ट्रक को बेचना चाहता था। बेचने के लिए ट्रक दिखाने के दौरान तेजपाल और सचिन चौधरी भी आए थे। ट्रक देखने के बाद ही आरोपियों ने उसे चोरी करने की योजना बनाई। ट्रक चोरी करने से एक दिन पहले आरोपियों ने ट्रक को स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुआ तो आरोपी उसकी बैट्री खोलकर ले गए। इसके बाद बैट्री को चार्ज कर उसी रात वापस लगाकर चले गए। इसके अगली रात आरोपी ट्रक को स्टार्ट कर चोरी कर ले गए। चोरी के बाद आरोपियों ने भी ट्रक को छिपा दिया और हरियाणा में बेचने के लिए तैयारी करने लगे, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here