जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में स्कूटी सवार चार बदमाश पैदल चल रहे एक युवक के गले से सोने की चेन तोड कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी भी कराई,लेकिन चेन स्नेचरों का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई अलिमुद्दीन ने बताया कि पीड़ित भगवान सहाय तंवर निवासी सांगानेर ने मामला दर्ज करवाया है कि वह बुधवार सुबह पैदल घर के बारह घूम रहा था। इस दौरान पारदिया अस्पताल स्टेडियम के पास से स्कूटी सवार चार लडके आए और अचानक उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। अचानक हुई वारदात को पीडित कुछ समझ पाते,इससे पहले ही स्कूटी सवार बदमाश उसकी आंखों से ओझल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।