जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित आदतन बदमाश है और इनके खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ जुलाई को अनिल भट्ट का अपहरण करने के मामले में आरोपित शुभम राठौड़ उर्फ गोलु (23)निवासी जगतपुरा रामनगरिया, हर्षित शर्मा उर्फ अप्पू (23) निवासी सिद्धार्थ नगर मालवीय नगर, कुलजीत उर्फ राजा (23)निवासी जवाहर नगर और तन्मय गुप्ता (26) निवासी जवाहर नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़िता के परिवार वालों से पांच लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी। लेकिन समय पर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि पीड़ित अनिल भट्ट ने मामला दर्ज कराया था वो मालवीय नगर स्थित ईबीजा कैफे पर बैठा हुआ था। तभी वहां पर तन्मय गुप्ता,हर्षित शर्मा आए और उसका हाथ पकड़ कर उसे कैफे से नीचे ले लाए। तभी अचानक से कुलजीत सिंह उर्फ राजा भी वहां आ गया। उसने हर्षित से मारपीट की और जबरन उसे काले रंग की वेन्यू कार में बिठा कर सरस पार्लर ले गया। वहां से उसे दूसरी कार में बैठा लिया।
दूसरी कार में कुलजीत बैठा हुआ था और उसके साथ तीन अन्य बदमाश भी थे। कुलजीत ने पीड़ित के गले से सवा तोले की सोने की चेन खोल कर अपनी जेब में रख ली। कुलजीत ने पीड़ित के साले से जान बचाने की एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड की थी। वारदात में शामिल चारों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।




















