औचक निरीक्षण में जेल परिसर से मिले चार मोबाइल

0
44

जयपुर । लाल कोठी इलाके में स्थित जयपुर केंद्रीय कारागार में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जेल प्रशासन ने पिछले कुछ महीनों से लगातार औचक निरीक्षण कर कई मोबाइल फोन बरामद कर चुका है। बुधवार को औचक निरीक्षण में जेल परिसर में 4 मोबाइल फोन बरामद हुए है। जेल प्रशासन ने चार बंदियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। लाल कोठी थाना पुलिस ने चारों बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

थानाधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि जयपुर सेंट्रल में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बुधवार को भी जेल परिसर में औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में वार्ड नंबर- 2 के बैरक -3 में 4 लावारिस मोबाइल फोन पड़े मिले। इसी के साथ चार्जर केबल, बैटरी और ईयर फोन भी बरामद किए गए। जेल प्रशासन ने अन्य कैदियों से इस मामले में सख्ती से पूछताछ की ।

जिसमें बंदी मनोज,विजय, विजयपाल और महेंद्र सिंह का नाम सामने आया। जेल प्रशासन ने चारों बंदियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सिम नंबरों के आधार पर जांच शुरु कर दी है। यह पहला मामला नहीं है जब जेल में मोबाइल मिले हैं। इससे पहले सितंबर और अक्टूबर महीने में भी जेल में मोबाइल मिलने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

बड़ा सवाल यह है कि कड़ी सुरक्षा वाली जयपुर सेंट्रल जेल में बंदियों के पास आखिरकार मोबाइल पहुंच कैसे रहे हैं। जेल में मोबाइल मिलने की घटनाओं की विस्तृत जांच के लिए गांधीनगर एसीपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का भी गठन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here