जयपुर। चाकसू थाना इलाके में सोमवार को चार महीने का मानव भ्रूण मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
हेड कांस्टेबल जयसिंह ने बताया कि नगर निगम कार्यालय मानव भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले के किनारे एक बड़े पत्थर के पास से मानव भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात माता-पिता की तलाश में जुटी हुई है।