जयपुर। चौमूं क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को स्मैक बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस की ओर से यह कार्रवाई मंगलवार को चौमूं शहर के रींगस रोड स्थित आमलियों के पास की गई। जहां आरोपी ग्राहकों को स्मैक की पुड़िया बनाकर बेच रहे थे।
इस दौरान चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने मौके पर दबिश देकर लगभग सात ग्राम स्मैक बरामद की। कार्रवाई में स्पेशल टीम के कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र और मूलचंद की अहम भूमिका रही। इधर शहर के कई स्मेक सौदागरों में पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे और आसपास के क्षेत्रों में इसे बेचने का काम करते थे। इधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौमूं पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई अब आरोपियों के नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच में जुट गई है।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से स्मैक बेचने के आरोप में आरोपी विकास परीक (30) पारीकों का मोहल्ला इटावा भोपजी सामोद, राहुल सैनी (34) निवासी वार्ड नंबर—7 अंजनी माता मंदिर के सामने हाड़ौता, महेश कुमार शर्मा (30) एवं चौमूं, सिद्धार्थ जैन (25) केशव नगर वार्ड—10 चौमूं को गिरफ्तार किया गया है।