बजरी परिवहन करते चार लोग गिरफ्तार

0
297

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध खनन के मामले में बजरी से भरे दो डम्पर को जब्त कर उसके साथ चल रहे एक कार को जब्त किया है। सदर थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि टोंक और सवाईमाधोपुर क्षेत्र से बनास नदी से निकलने वाली बजरी का अवैध रुप से परिवहन करके बजरी माफियाओं द्वारा राजधानी में आने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों का उपयोग किया जाता है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान वाटिका होते हुए फतेहपुरा रोड बालाजी मोड के पास बजरी से भरे कुछ वाहन आते दिखे। पुलिस को देखकर चालक दो डम्पर और एक कार छोड़कर भाग निकले।

पुलिस ने इन वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। इसके अलावा बजरी से भरे एक अन्य डम्पर को पकड़ा है। डम्पर के अलावा एक बोलेरो, एक बाइक को भी जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चंद्रकांत निवासी रामनगरिया, प्रतीक अग्रवाल निवासी मुहाना, हेमेंद्र सिंह निवासी टोंक और पिंटू गुर्जर निवासी शिवदासपुरा बजरी परिवहन के काम में लगे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here