मिट्टी ढहने से एक ही परिवार के महिला सहित चार लोगों की मौत

0
95

जयपुर। भरतपुर जिले के गहनौली थाना इलाके में रविवार को चंबल प्रोजेक्ट की पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढहने से एक ही परिवार के दस लोग दब गए। हादसे में तीन महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है और वहीं लोग लोग गंभीर घायल हो गए।

थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया ने बताया कि हादसा गहनौली इलाके में रविवार सुबह हुआ था। यहां जंगी के नगला के पास चंबल प्रोजेक्ट की पाइप लाइन के लिए खुदाई की जा रही है। यहां से निकली मिट्टी को भरने के लिए फतेहपुर सीकरी (यूपी) के रहने वाले दस लोग आए थे। सभी उट्‌टू गांव के रहने वाले हैं। जहां पर दस फीट की खुदाई हुई है। ये सभी लोग इसी गड्ढे में उतरे थे। इसी दौरान टनों मिट्टी भरभराकर उनके ऊपर गिर गई और हादसा हो गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व अन्य संसाधनों के इस्तेमाल से मिट्टी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन और ग्रामीणों मिट्टी में दबे छह लोगों को बाहर निकाला था। इनमें से अनुकूल (22), योगेश कुमारी (25), विनोद देवी (55) और विमला देवी (45) की मौत हो गई और वहीं दिनेश (38) और जयश्री (50) घायल हो गए। वहीं हादसे के तुरंत बाद चार लोग खुद ही गड्ढे से बाहर आ गए थे। जिससे उनकी जान बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here