हथियार की तस्करी करने वाले चार तस्कर गिरफ्तार

0
181
Four smugglers involved in arms smuggling arrested
Four smugglers involved in arms smuggling arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने शिवदासपुरा में थाना इलाके में अवैध हथियार की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 04 पिस्टल, 01 देषी कट्टा, 03 खाली मैग्जीन एवं 04 जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने शिवदासपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए संदीप निठारवाल निवासी रींगस जिला सीकर,इन्द्राज यादव निवासी शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण, लोकेन्द्र माहुल्या निवासी श्रीमाधोपुर जिला नीम का थाना और ब्रिजेश गुर्जर उर्फ राजेश गुर्जर निवासी सीकर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 02 पिस्टल, 01 देसी कट्टा, 01 खाली मैगजीन एवं 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप निठारवाल का मध्य प्रदेश के धार जिले हथियार सप्लायर-तस्करों से सम्पर्क होना सामने आया है।

आरोपित संदीप निठारवाल मध्यप्रदेश जिला धार निवासी प्रवीण नाम के व्यक्ति से सस्ती दरों पर अवैध हथियार लाकर सप्लाई करना बताया है। जो यह अवैध हथियार जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण एवं सीकर में सप्लाई-बेचना स्वीकार किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी इन्द्राज यादव की जयपुर शहर में स्थित निम्स मेडिकल कॉलेज में बाउंसर की नौकर करता है।

जो लोगों में धाक जमाने के लिये अवैध हथियार रखता है। गिरफ्तार आरोपी लोकेँद्र माहुल्या के विरुद्ध पूर्व में भी लूट एवं मारपीट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपित ब्रजेश गुर्जर उर्फ ब्रिजेश गुर्जर मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर सप्लाई करना बताया है। जो पूर्व में फायरिंग के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here