नकबजनी की वारदात करने वाले चार शातिर बदमाशों सहित चोरी का माल खरीदने वाला कबाडी भी गिरफ्तार

0
118
Four vicious criminals arrested for committing robbery
Four vicious criminals arrested for committing robbery

जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस चोरी का सामान खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी पकड़ा है और उनके पास से चुराया गया सामान भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर बदमाश शाहिल उर्फ गनी,नदीम खान,आर्यन खान,सलमान उर्फ सल्या सहित चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी इब्राहिम को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जालूपूरा हाल भट्टा बस्ती इलाके के रहने वाले है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित सूने मकानों की रैकी करते है और फिर रात्रि में नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है। सभी आरोपी नशा करने के आदि है जो स्मैक,गांजा,शराब और ऐविल कर नशा करने के लिए नकबजनी की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here