जयपुर। बस्सी थाना इलाके में परिचित युवक द्वारा बहला-फुसलाकर एक चौदह वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बस्सी थाने में नाबालिग पीड़िता के भाई की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है।
पुलिस ने बताया कि बस्सी के रहने वाले युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी चौदह वर्षीय बहन के साथ आरोपित परिचित ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि परिचित होने के कारण आरोपित से बातचीत होती रहती थी। जुलाई महीने में नाबालिग बहन किसी काम से घर से निकली थी। इस दौरान रास्ते में आरोपित परिचित ने मिलने पर उसको रोक लिया। बातचीत कर धोखे से बहला-फुसलाकर अपने साथ बस्सी फाटक के पास ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की।
विरोध करने पर मारपीट कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर धमकी दी। लम्बे समय से डरी-सहमी नाबालिग को देखकर परिजनों ने दबाव बनाकर पूछा तो उसने आरोपित परिचित के करतूत के बारे में बताया। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
दोस्ती कर उत्तर प्रदेश से मिलने बुलाकर होटल में युवती से दुष्कर्म
वहीं बजाज नगर थाना इलाके में दोस्ती कर उत्तर प्रदेश से मिलने बुलाकर एक युवती से होटल में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर शादी का झांसा देकर देह शोषण करता आ रहा है। इस संबंध में पीडिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह उत्तर प्रदेश में एक कंपनी में नौकरी के दौरान मोबाइल फोन से उसकी दोस्ती आरोपित से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपित ने खुद और परिवार सदस्य को अच्छी पोस्ट पर नौकरी करने के बारे में बताकर अपने जाल में फंसाया।
आरोप है कि मिलने का दबाव बनाकर उसे उत्तर प्रदेश से जयपुर बुलाया। अक्टूबर-2023 में जयपुर मिलने आने पर गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में युवती से जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया और फिर शादी का झांसा देकर लगातार देह शोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर मना कर दिया।