जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में नौकरानी भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस सने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार राजापार्क निवासी माला त्रिपाठी ने मामला दर्ज करवाया कि उसने नौकरानी के लिए जेबी मेनपावर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से संपर्क किया था। कम्पनी प्रतिनिधि विमला ने नौकरानी भेजने के लिए कहा और उससे एडवांस में डेढ़ लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से जमा करवा लिए। इसके बाद भी आरोपी ने नौकरानी नहीं भेजी और ना ही रुपए वापस लौटाए। इस पर पीडित ने थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



















