महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर स्वच्छता योद्धाओं की बालिकाओं को लगाई गई निःशुल्क सर्वाइकल वैक्सीन

0
237
Free cervical vaccine given to girls
Free cervical vaccine given to girls

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा 15-17 मार्च 2025 को जवाहर कला केन्द्र में शक्ति वंदन महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन विज्ञान एवं तकनीक में महिलाओं की भूमिका विषय पर सत्र आयोजित किया गया जिसमें पैनलिस्ट के तौर पर डॉ रितु अग्रवाल, डॉ हेमलता शर्मा, डॉ पूजा निगम, डॉ. नताशा शर्मा, डॉ. गीता चट्टोपाध्याय ने भाग लिया तथा मॉडरेटर के तौर प्रो. आशुतोष शर्मा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार ने भूमिका निभाई। दूसरे सत्र के अन्तर्गत सुसंस्कारों की धरोहर बेटियां सत्र में ब्रहमकुमारी पूनम दीदी ने भाग लिया। इस सत्र में नारी की भूमिका संस्कारों की महत्ता और समाज में बेटियों के योगदान पर चर्चा की गई।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर स्वच्छता योद्धाओं की बालिकाओं एवं स्कूली छात्राओं को निःशुल्क सर्वाइकल वैक्सीन लगाई गई। लगाये गये शिविर में लगभग 500 बालिकाओं एवं स्कूली छात्राओं को सर्वाइकल वैक्सीन लगाई गई। स्वच्छता योद्धाओं एवं स्कूली छात्राओं द्वारा महापौर की इस पहल को सराहनीय पहल बताया गया। स्कूली छात्राओं द्वारा ‘‘भारत जीतेगा-कैंसर हारेगा’’ के नारे लगाये गये।

महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर 15 से 17 मार्च तक शक्ति वंदन (भारत के स्व का अभिनंदन) महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा महिलाओं के विषयों पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई साथ ही कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई अहिल्याबाई होल्कर सत्र में अहिल्याबाई के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया जो की महिलाओं के लिए प्रेरक रहा। अंतिम दिन महिलाओं बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा फूलों की होली खेलकर फागोत्सव मनाया गया।

गौरतलब है कि शक्ति वंदन महोत्सव 15 से 17 मार्च 2025 तक जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किया गया। जिसका उद्वघाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया। शक्ति वंदन महोत्सव में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये वोकल फोर लोकल के तहत सृजन, श्रीअन्नम्, वस्त्रम्, सौन्दर्यम्, हरितम्, रत्नम्, वेस्ट टू वेल्थ संबंधी 300 स्टॉल्स लगाई गई जिसकी प्रतिनिधि महिला ही थी।

महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक, मानसिक रूप से सशक्त करने का यह एक अनूठा महोत्सव रहा। मंच संचालन प्रीति सक्सेना द्वारा किया गया साथ ही फोर्टी प्रेसिडेंट अलका गौड, पिंकी महेश्वरी, सुचिता, सुनीता शर्मा आदि ने भी शक्ति वंदन महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here