जयपुर। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर सांगानेर स्थित प्रियुष मेडेलाइट अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मरीजों के लिए निःशुल्क फिजियोथेरेपी सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मरीज एवं आमजन ने लाभ उठाया। सत्र में लाइफ़ स्टाइल को ठीक रखने के टिप्स एवं नियमित रूप से की जाने वाली एक्सरसाइज सिखाई गई। इस अवसर पर केक काटकर चिकित्सको को इस दिवस की शुभकामनाएं भी दी गई।
फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. गणेश गुर्जर ने बताया कि ये सत्र गंभीर मरीजों के लिए सप्ताह भर तक जारी रहेंगे। अस्पताल की डायरेक्टर डॉक्टर उषा गुप्ता ने बताया कि व्यायाम कर के स्वस्थ जीवन दिया जा सकता है, उन्होंने बताया कि इस वर्ष की हमारी थीम स्वस्थ उम्र बढ़ाना है।