नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श ,मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर होगा आयोजित

0
201

जयपुर/खाटूश्यामजी। श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति जयपुर के तत्वाधान में खाटू धाम में 161वां मासिक(हर माह के दूसरे रविवार) नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन गाड़िया धर्मशाला,तोरण द्वार के पास में 9 जून रविवार को प्रातः : 10:30 से 12:30 बजे तक किया जा रहा है। यह शिविर संजय एंड ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन ,जयपुर के सहयोग से लगाया जा रहा है।

समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि शिविर में नेत्र,जनरल फिजिशियन, दंत रोग,चर्म रोग, डायबिटीज,ब्लड प्रेशर,पाइल्स के रोगियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया जाएगा एवं निशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा । मोतियाबिंद ऑपरेशन जयपुर के सहाय हॉस्पिटल में किए जायेंगे। मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों को जयपुर आने जाने, ऑपरेशन, चश्मा, दवाई, भोजन,रहने की निशुल्क व्यवस्था समिति की तरफ से की जाएगी। खाटू धाम में नारी सम्मान में 43 वे निःशुल्क सैनेटरी पैड शिविर द्वारा लगभग 2000 महिलाओं को पैड वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here