निःशुल्क योग साधना शिविर का हुआ आयोजन

0
178
Religious flag will be hoisted in Shri Amrapur Darbar on Sunday ​
Religious flag will be hoisted in Shri Amrapur Darbar on Sunday ​

जयपुर। एमआई रोड स्थित आस्था का पावन केंद्र श्रीअमरापुरा दरबार में रविवार को चौथ पर्व पर श्रीअमरापुर सेवा समिति एवं जेन दीन योग साधना समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रात 9 से दोपहर 12 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों भक्त लाभान्वित हुए, इससे पूर्व पावन शनिवार को श्री अमरापुर सेवा समिति और किशनी बाई वसंदानी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।

शिविर के अंतर्गत विटामिन डी, खनिज स्तर लिपिड प्रोफाल,हड्डियों की जांच आदि की निःशुल्क जांच आधुनिक तकनीकों की मशीनों से की गई। जांच के अंतर्गत किसी भी प्रकार का ब्लेड़ सैंपल नहीं लिया गया। शिविर में लगभग 60 से अधिक भक्त लाभान्वित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here