फ्रेशर्स डे अभिनंदन में झलकी उत्साह और उमंग

0
246
Freshers Day felicitation reflects enthusiasm and excitement
Freshers Day felicitation reflects enthusiasm and excitement

जयपुर। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इंफॉर्मेटिक्स एंड मैनेजमेंट (आईआईआईएम), जयपुर में तीन सप्ताह तक चले ओरिएंटेशन कार्यक्रम के उपरांत एमबीए, एमसीए, बीबीए एवं बीसीए के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत में “फ्रेशर्स डे अभिनंदन 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर उत्साह, उमंग और सौहार्द से सराबोर रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की मनोहारी प्रस्तुति से हुआ। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नवागंतुक विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जा और रचनात्मकता से पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने कनिष्ठ साथियों को उनके व्यक्तित्व और व्यवहार से मेल खाते दिलचस्प खिताब देकर उनका अभिनंदन किया।

चुटीले संवादों और मनमोहक अंदाज में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिसे उपस्थित सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम में “डांसिंग एंजेल्स”, “एक्सट्रीम डांस”, “म्यूजिकल रिद्म”, “स्टनर्स” जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। रीमिक्स गानों पर थिरकते विद्यार्थियों ने म्यूजिक और डांस के रंगों से माहौल को मनोरंजक बना दिया।

प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप, मैनेजमेंट संकाय से ध्रुव सोनी, सुनील चौधरी और चिराग शर्मा को मिस्टर फ्रेशर तथा इशिता सैनी, कल्पना सैनी और रिया सैनी को मिस फ्रेशर घोषित किया गया। वहीं, कंप्यूटर साइंस संकाय से दीपांशु गुप्ता, शिवांशु शर्मा और वैभव सिंह को मिस्टर फ्रेशर तथा अपूर्वा राय, अनुष्का शर्मा और साँची सेठिया को मिस फ्रेशर का खिताब प्रदान किया गया।

“फ्रेशर्स डे अभिनंदन 2025” ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को न केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि वरिष्ठ और कनिष्ठ छात्रों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों की एक नई शुरुआत भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here