जयपुर। राजधानी जयपुर में जल्द ही बॉडीटेक इक्विपमेंट फिटनेस कंपनी एवं मसल ऊज न्यूट्रिशन की ओर से फ्यूज़न रेसलिंग प्रो लीग (एफपीएल ) का शानदार आयोजन किया जाएगा। जिसकी बेल्ट लॉन्चिंग एक्टिविटी और पोस्टर विमोचन का आयोजन बैनाड़ रोड स्थित बॉडीटेक इक्विपमेंट फिटनेस कंपनी में किया गया। जहां ग्लोबल फ्यूज़न रेसलिंग के संस्थापक मनीष राजपूत एवं प्रेम शर्मा के साथ साथ इस इवेंट के ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के डायरेक्टर अमित चौहान, प्रवीण चौहान, एकलव्य सिंह और राहुल खुराना मौजूद रहे। साथ ही ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के टीम मेंबर्स लवली भंडारी और अनुज शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस लीग का उद्देश्य स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना, नशा-मुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करना, महिलाओं को आत्मरक्षा जागरूकता के माध्यम से सशक्त बनाना और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर पैदा करना है।
ग्लोबल फ्यूज़न रेसलिंग के संस्थापक मनीष राजपूत एवं प्रेम शर्मा ने बताया कि फ्यूज़न रेसलिंग प्रो लीग (एफपीएल) दुनिया का पहला लीग आधारित प्रो रेसलिंग फॉर्मेट है, जो ग्लोबल फ्यूज़न रेसलिंग (जीएफडब्ल्यू) से संबद्ध है। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा, भारतीय गौरव और एक मजबूत सामाजिक मिशन के साथ साथ पेशेवर रेसलिंग को नई परिभाषा देगा और आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।
प्रत्येक टीम में ग्यारह पेशेवर पहलवान होंगे जिनका चयन अंतरराष्ट्रीय और भारतीय प्रतिभा को साथ लाने के लिए किया गया है। इस लीग में यूएसए, चीन, जापान, हांगकांग, नेपाल, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया के रेसलर्स भारत के श्रेष्ठ पहलवानों के साथ मंच साझा करेंगे, जिससे एफपीएल एक सच्ची वैश्विक लीग बन जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि रेसलिंग इतिहास में पहली बार प्रशंसकों को मिलेंगे छह पावर हाउस टीमें मिलेंगी जो गर्व, ताकत और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रतिनिधित्व करेंगी जिसमें दिल्ली डेमोलिशर्स, मुंबई मैग्नम, पंजाब प्रीडेटर्स, हरियाणा हंटर्स, हैदराबाद हिटमैन, राजस्थान रेंजर्स शामिल हैं।