जयपुर। गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत मोती डूंगरी गणेश मंदिर में मंगलवार को सिंजारा महोत्सव के तहत गणपति को 3100 किलो मेहंदी अर्पित की गई। यह मेहंदी पाली के सोजत से मंगवाई गई है। पूजा के बाद मंगलवार रात 7:30 बजे से मंदिर परिसर के पांच स्थानों पर प्रसाद स्वरूप मेहंदी का वितरण की गई। महिला और कन्याओं के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था की गई है। वहीं मंदिर में भक्ति संध्या और रात्रि जागरण हुआ।
महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को गणेश जी का विशेष श्रृंगार हुआ। इस दौरान भगवान चांदी के सिंहासन पर विराजे और उन्हें स्वर्ण मुकुट धारण कराया गया। यह मुकुट साल में सिर्फ गणेश चतुर्थी पर ही पहनाया जाता है। इसके अलावा भगवान को नौलखा हार भी पहनाया गया, जिसमें मोती, सोना, पन्ना और माणक शामिल हैं। यह हार महंत परिवार ने तीन महीने में तैयार करवाया है।
जन्मोत्सव के दिन मंदिर में दर्शन सुबह चार बजे से शुरू
आज जन्मोत्सव के दिन मंदिर में दर्शन सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ शुरू हो जाएंगे। इसके विशेष पूजन सुबह 11.20 बजे, श्रृंगार आरती 11.30 बजे, भोग आरती दोपहर 2.15 बजे, संध्या आरती शाम 7 बजे और शयन आरती रात्रि 11.30 बजे होगी।
गुरुवार को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
गुरुवार को भगवान श्री गणेश नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान डूंगरी गणेश मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। ये शोभा यात्रा मोती डूंगरी मंदिर से निकलकर एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचेगी। यात्रा के मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालु भगवान गणेश का स्वागत करेंगे। पूरा शहर भक्ति और उत्साह के रंग में रंगा नजर आएगा।