शुभ और शुक्ल योग में गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को

0
54
Ganesh Chaturthi on 27th August in auspicious and Shukla yoga
Ganesh Chaturthi on 27th August in auspicious and Shukla yoga

जयपुर। पंचांग के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि यानी गणेश चतुर्थी 3 साल बाद बुधवार को आ रही हैं । इस दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि बुधवार 27 अगस्त को दोपहर 03:46 तक रहेगी । सूर्योदय कालीन तिथि होने से इस दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी । इस दिन चित्रा नक्षत्र,शुभ व शुक्ल योग रहेगा । इसमें गणपति की पूजन का विशेष महत्व बताया गया हैं।

आचार्य रिशांक शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी को स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त माना गया हैं। इसलिए इस दिन नवीन गृह प्रवेश,गृह आरंभ,व्यापार प्रारंभ और भूमि-भवन-वाहनों की खरीददारी होगी साथ ही चांदी-सोने व रत्न-आभूषण की खरीदारी करना भी श्रेष्ठ रहेगा। गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 6:05 से 9:15 तक हैं। इसके बाद सुबह 10:53 से दोपहर 12:28 तक हैं।

दोपहर बाद 3:40 से शाम के 6:52 तक पूजन कर सकते हैं । इस दिन चंद्रदर्शन वर्जित माना गया हैं। आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि गणपति महोत्सव पूरे दस दिनों तक चलता हैं यानि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 27 अगस्त से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here