गणेश चतुर्थी शोभायात्रा : हेरिटेज निगम ने संभाली स्वच्छता की कमान

0
78
Ganesh Chaturthi procession: Heritage Corporation takes charge of cleanliness
Ganesh Chaturthi procession: Heritage Corporation takes charge of cleanliness

जयपुर। श्री गणेश चतुर्थी शोभायात्रा पर हेरिटेज निगम की विशेष पहल—शहर की सड़कों को स्वच्छ रखने के लिए शोभायात्रा मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर डस्टबिन रखवाए गए हैं। शोभायात्रा के लिए लगाई गई स्टालों के बाहर भी डस्टबिन लगाए गए हैं।

अकेले छोटी चौपड़ से लेकर गढ़ गणेश मंदिर तक सौ से ज्यादा डस्टबिन लगाए गए हैं। साथ ही हर पग-पग पर सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं प्रमुख मार्गों और चौराहों पर आकर्षक रंगोली सजाकर माहौल को और भी सुंदर बनाया गया है। आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर की जा रही इन विशेष व्यवस्थाओं की कमान उपायुक्त (स्वास्थ्य) युगांतर शर्मा ने सुबह से संभाल रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here