गणेश चौधरी ने बॉक्सिंग में नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता

0
250
Ganesh Chaudhary won the gold medal by defeating Nepal in boxing
Ganesh Chaudhary won the gold medal by defeating Nepal in boxing

जयपुर। नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल यूथ गेम्स चैंपियनशिप 2024 में इंडिया मैं जयपुर से मोनिका चौधरी डॉटर का गणेश चौधरी ने बॉक्सिंग में अंडर 17 में 65 बाहर वर्ग में नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वही जयपुर विजय मार्शल आर्ट अकादमी के सचिव विजय चौधरी ने बताया कि मोनिका ने इंटरनेशनल जाने के लिए दिन-रात एक किया और उसी का फल है कि आज मोनिका ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जोकि भारत से 56 खिलाड़ी ही इंटरनेशनल में भाग ले पाए और इस इंटरनेशनल बॉक्सिंग गेम में इंडिया को रिप्रेजेंट कर भारत देश का नाम गर्व से ऊंचा किया वही मोनिका नेपाल से राजस्थान पहुंचने पर बड़े धूमधाम से स्वागत किया गया।

जिसमें मौजूद रहे विजय मार्शल आर्ट अकादमी के कोच विजय चौधरी व पार्षद मुकेश शर्मा काका जी वार्ड नंबर 71, वही गणेश चौधरी जी पार्षद ,पारस जैन जी पार्षद ,सुनील सिंघानिया जी पार्षद, धर्म सिंह सिंघानिया पूर्व पार्षद ,बड़े पापा जगदीश जी खरबस, बड़े भाई लादू जी खरबस, गोपाल जी खरबस, कैलाश जी खरबस ,समस्त ग्रामवासी और कॉलोनी वासी गणपतपुरा खुशी विहार मानसरोवर जयपुर के समस्त लोगों ने माला पहनाकर बहुत-बहुत बधाइयां दी और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की वही मोनिका चौधरी ने बॉक्सिंग में भारत देश का नाम नेपाल में ऊंचा किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here