जयपुर। वैशाली नगर स्थित बीएपीएस श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर मे हर्षोल्लास से गणेश उत्सव और परिवर्तनी एकादशी का जल-झूलनी उत्सव मनाया गया ।
इस अवसर पर शास्त्रोक्त मंत्रोंचार सहित श्री गणेश जी का पूजन-विसर्जन किया गया और जयपुर मंदिर के पूज्य कोठारी संत सर्वदर्शनदास स्वामी ने परिवर्तनी एकादशी का मर्म समझाया और भक्तों को जीवन मे आंतरिक परिवर्तन के द्वारा सदाचार युक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

इस उत्सव पर ठाकुरजी को नौका विहार भी कराया गया व विभिन्न स्वादिष्ट मिष्ठान का भोग लगाया गया और अनेक हरिभक्तों ने निर्जल उपवास करके ठाकुरजी का जल विहार एवं आरती अर्घ्य अर्पण करके उत्सव का लाभ लिया ।