22 वीं विशाल पदयात्रा में गणेश जी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

0
128
Ganesh ji's tableau was the center of attraction in the 22nd huge padyatra
Ganesh ji's tableau was the center of attraction in the 22nd huge padyatra

जयपुर। भारत उदय संस्थान भांकरोटा की ओर से पिछले 21 वर्षों की भांति इस वर्ष बुधवार को ध्वज पूजा कर भांकरोटा गणेश जी मंदिर से मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर की 22वीं विशाल पदयात्रा रवाना हुई। जिसमें भगवान श्री गणेश जी का रथ सजाया गया और श्री गणेश जी की झांकी लगाई गई। पदयात्रा में भक्तगण भजन व हरि कीर्तन के साथ गणेश जी महाराज के जयकारों एवं बैंड बाजे के साथ नाचते गाते भांकरोटा गणेश जी मंदिर से रवाना हुए।

संस्थान के अध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक सीताराम शर्मा नेहरू ने बताया कि यात्रा का जगह-जगह स्थानीय नागरिक, व्यापार मंडलों द्वारा स्वागत किया। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाडी ने यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। यात्रा की व्यवस्था समिति के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा ने संभाली एवं समिति के महासचिव अमन शर्मा ध्वज लेकर चले।

भारत उदय संस्थान भांकरोटा के अध्यक्ष एवं पदयात्रा संयोजक सीताराम शर्मा नेहरू ने बताया कि यात्रा में लगभग 2000 से 3000 भक्तगण शामिल हुए । जिसमें पुरुष, महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। यात्रा के दौरान कई जगह भक्तगणों द्वारा नाश्ता व चाय पानी की व्यवस्था पूर्व पार्षद राजू जिंजवाड, बाबूलाल शर्मा,रामधन टोडावता, दिने खंडेलवाल, राधेश्याम शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, बाबूलाल चौधरी, अवधेश चौधरी द्वारा की गई। रामबाबू शर्मा (फोटोग्राफर) अशोक शर्मा (भजन कलाकार) प्रकाश शर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान शर्मा, मनोज शर्मा, मुकेश शर्मा, बाबूलाल चौधरी, रूप सिंह, ताराचंद शर्मा, कुंदन मीणा, राजेश जाजोरिया, डॉ श्रवण लाल शर्मा, गंगाराम शर्मा, डॉ नंदकिशोर दाधीच, रूपनारायण शर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, नंदकिशोर शर्मा सहित हजारों पदयात्री शामिल हुए। यात्रा में लगभग 100 स्वयंसेवक व्यवस्था संभालते हुए चलें। पदयात्रा अजमेर रोड होते हुए सोडाला 22 गोदाम रामबाग सर्किल रिजर्व बैंक बिल्डिंग होते हुए लगभग 1:30 बजे गणेश जी महाराज मंदिर मोती डूंगरी पहुंची। आरती के बाद झंडा चढ़ाया गया मोती डूंगरी मंदिर महंत श्री कैलाश जी शर्मा ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और इसी के साथ यात्रा का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here