जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में प्रथम पूज्य गणपतिजी महाराज का मंदिर परिवार द्वारा दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक किया गया ।
मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि उदियात में गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने से प्रातः शुभ मुहूर्त में मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में प्रभु गजानंद जी का मंदिर परिवार द्वारा दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक किया गया। श्राद्धपक्ष में गुरुवार के दिन आये पुष्य नक्षत्र पर गणपति का अभिषेक करना अनंत फल प्रदान करता है तथा पूर्वजों की कृपा प्राप्त होती है ।
सायंकालीन महाआरती 251 दीपकों से की गई एवं मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि दायक तथा विघ्ननिवारक रक्षा सूत्र वितरित किए गये ।