श्री नहर के गणेशजी महाराज का सोमपुष्य पर हुआ पंचामृत अभिषेक

0
245
Ganeshji Maharaj of Shri Nahar was anointed with Panchamrit on Sompushya
Ganeshji Maharaj of Shri Nahar was anointed with Panchamrit on Sompushya

जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में सोमवार को सोम – पुष्य के पावन अवसर पर गणपति प्रभु का पुष्याभिषेक किया गया ।

मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर प्रातः शुभ मुहूर्त में मंदिर महंत पं. जय शर्मा जी के सानिध्य में मंदिर परिवार द्वारा गजानन्द जी महाराज का पंचामृत अभिषेक दूर्वा मार्जन से किया गया । तत्पश्चात प्रभु को नवीन पौषाक धारण करवाकर वैदिक मंत्रों द्वारा मोदक अर्पित किये गये तथा इस अवसर पर श्री गणपति अथर्वशीर्ष व श्री गणपति अष्टोत्तरशत -नामावली सहित विशेषरूप से ऋग्वेदोक्त गणपति मात्रिका के पाठ किए गए ।

मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओं को सुख समृद्धिदायक अभिमंत्रित रक्षासूत्र प्रदान किये गये सायंकालीन महाआरती 251 दीपकों से मंदिर परिवार द्वारा की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here