फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंकों से लोन पास करवाने वाले गिरोह गिरफ्तार

0
132
Gang arrested for getting loans passed from banks with the help of fake documents
Gang arrested for getting loans passed from banks with the help of fake documents

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंकों से लोन पास करवाने वाले गिरोह का खुलासा कर गिरोह के दो शातिर ठगों को धर-दबोचा है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आरोपित विभिन्न बैंकों में सांठगांठ कर फर्जी आधार कार्ड,किरायानामा और अन्य दस्तावेज तैयार कर लोन पास कराते है। इस मामले में बैंक कर्मियों की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैकों से लोन पास करवाने वाले गिरोह के शातिर ठग विष्णु कुमार गुर्जर निवासी कंचनपुर जिला धौलपुर और मोहन लाल बैरवा निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित विष्णु गुर्जर ने ऐसे दर्जनो युवकों के फर्जी दस्तावेज तैयार करवा कर लोन दिलाया है। पुलिस ने आरोपित विष्णु गुर्जर की निशानदेही पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपित मोहन लाल बैरवा को दस्तयाब कर उसका कंप्यूटर जब्त किया है।

आरोपित मोहन लाल बैरवा अपने भाई की ई मित्र दुकान पर काम किया था। इससे कम्प्युटर की काफी जानकारी हो गई थी। जिसके बाद आरोपित मोहन ने श्योपुर सांगानेर में अपनी स्वयं की किराये पर ई मित्र की दुकान खोल ली थी। आरोपित मोहन लाल अपनी ई मित्र की दुकान पर कंप्यूटर से एक्टिंग करता व फाइनेंस कर्मचारी विष्णु गुर्जर को फर्जी आईडी कार्ड, किरायानामा देता था। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। तथा बैंक कर्मचारियों के साथ संलिप्तता व मिलीभगत की जानकारी की जा रही है।

गौरतलब है कि एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड शाखा कार्यालय के कर्मचारी पीडित रविन्द्र कुमार कनौजिया ने मामला दर्ज कराया था कि आरोपित विष्णु कुमार ने एलएंडटी फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी के रूप में कार्य करते हुए ग्राहकों के साथ मिलीभगत करके स्वयं एवं ग्राहकों को अनुचित फायदा एवं कम्पनी को अनुचित नुकसान पहुंचाने के बेईमानी पूर्ण आशय से लाखों रुपये का नुकसान पहुँचाकर छल कारित किया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here