भागवत कथा में लोगों का ध्यान भटका कर सोने की चैन चोरी करने वाली गैंग पकडी

0
270

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौशाला में भागवत कथा के दौरान लोगों का ध्यान भटका कर नौ सोने की चेन चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली,हरियाणा,यूपी और राजस्थान में दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि एक मई से सात मई तक सांगानेर थाना इलाके में स्थित पिंजरापोल गौशाला में चल रही भागवत कथा में नौ महिलाओं की चेन तोड़ने वाली गैंग की शातिर महिला आरोपित छाया निवासी हापुड यूपी,वर्षा निवासी मैरठ यूपी और श्रवण निवासी हापुड़ यूपी को गिरफ्तार किया है।

जिन्होने अपने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर भागवत कथा का आयोजन देखकर गाडी बुक कर आते और रास्ते में ही हमारी वेशभूषा बदल कर भागवत कथा आयोजन से पांच किमी दूरी पर उनके द्वारा लाई गाडी को खडी करवा देते व लॉकल ऑटो बुक करके भागवत कथा के आयोजन में प्रवेश कर नजर रखते की कौन-कौन महिला सोने की चैन पहन रखी है और उसके पास पहुंचकर उसको घेर कर उसका ध्यान भटका कर उसकी चैन चुरा लेते और दूसरे साथी को दे देते। आरोपियों द्वारा दिल्ली, हरियाणा, यूपी व राजस्थान सहित जयपुर आदर्श नगर, जयपुर व दौसा में भागवत कथा के दौरान हुई चेन चोरी की वारदात करना कबूल किया। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here