महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग पकड़ी

0
194
Gang involved in fraud in the name of women's escort service caught
Gang involved in fraud in the name of women's escort service caught

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधडी करने वाली गैंग का खुलासा किया है और गैंग के तीन आरोपितों को धर-दबोचा है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से नौ मोबाइल हैंडसेट बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई जयपुर पश्चिम और कोटा शहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस और कोटा शहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर धोखाधडी करने वाली गैंग के शातिर आरोपित सतीश गुर्जर(21) निवासी नरैना जयपुर ग्रामीण,धर्मराज बलाई(23) निवासी नरैना जयपुर ग्रामीण और सुरेश गुर्जर(23) निवासी परबतसर जिला डीडवाना-कुचामन को गिरफ्तार कर उनके पास से एस्कॉर्ट सर्विसेज के नाम पर धोखाधड़ी करने के उपयोग में लिए जा रहे नौ मोबाइल हैंडसेट बरामद किए गए है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित सर्वप्रथम गूगल पर महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस का विज्ञापन बनाते है। फिर इस विज्ञापन को देखकर लोगों द्वारा विज्ञापन में दिये गये आरोपितो के व्हाट्सएप मोबाइल पर संपर्क किया जाता है। आरोपितो द्वारा व्हाट्सअप पर सम्पर्क में आये ग्राहकों को महिलाओं के लुभावने चित्र भिजवाये जाते है और भिजवाये गये महिलाओं के चित्रों में किसी महिला के पसंद आने पर आरोपितों द्वारा महिला भिजवाने के नाम पर ग्राहको से ऑनलाइन पैसे जमा करवा लेते है ।

इसके बाद में ग्राहक का नंबर ब्लॉक में डाल देते है। इस प्रकार आरोपितों ने इस प्रकार महिलाओं की एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर प्रतिदिन हजारों रुपये की धोखाधड़ी करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की सम्भावनाएं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here