अपहरण-मारपीट और रुपये हड़पने वाली गैंग का भंडाफोड़, गैंग के मुख्य आरोपियों के दो सहयोगी चढे पुलिस के हत्थे

0
207
Gang involved in kidnapping, assault and extortion busted
Gang involved in kidnapping, assault and extortion busted

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण-मारपीट और रुपये हडपने वाली गैंग में शामिल दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी इस गैंग के मुख्य आरोपियों के सहयोगी है।

यह आरोपित गैंग में शामिल एक महिला से दोस्ती करवा कर अपहरण-मारपीट और दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाकर रुपये हड़पने की वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त पूर्व तेस्वनी गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण-मारपीट और रुपये हडपने वाली गैंग में शामिल आरोपी हेमंत मीना(19) निवासी ग्राम खोहरा-मकरोडा रैणी अलवर एवं सौरभ मीना (19)गोटा निवासी बेजूपाडा दौसा को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी अरुण ने बताया कि 26 दिसंबर को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी तीन महीने पहले रवीना नाम की लडकी से दोस्ती हुई थी। 23 दिसंबर को आरोपी युवती जगतपुरा पुलिया के पास मिली और गाडी में बैठ कर साथ में घूमने गई। इस दौरान आरोपी युवती ने अपने साथियों को फोन कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया तो पीड़ित ने युवती को वापस जगतपुरा पुलिया के पास वापस छोड दिया।

इसके बाद पीड़ित किसी काम से सेवन नाइट होटल के पास गया था। वहां से वापस घर लौटते समय तीन बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका और हथियार की नोक पर उसका अपहरण कर ले गए। आरोपियों ने अपनी साथ युवती रवीना से पीडित के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी।

यही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया। आरोपियों ने पीड़ित को डरा धमकाकर उसके घर फोन करवाया और उसकी पत्नी से 15 लाख तथा एक परिचित से 10 लाख रुपए की फिरौती लेने के बावजूद उसके खाते से भी 9 हजार 500 रुपए जबरन अपने खातों में ट्रांसफर कराने के बाद आरोपियों ने उसे अलवर के पास छोड़कर फरार हो गए।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम का गठन कर तकनीकी सहायता की मदद से गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस गैंग के अन्य आरोपियों के बारे में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here