बीएसएनएल तांबे की केबल की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़: दो शातिर बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

0
101

जयपुर। लालकोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमिगत बीएसएनएल तांबे की केबल की चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से खुदाई कर चोरी किये गये केबिल के 10 मीटर टुकड़े भी जब्त किए गए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि लाल कोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमिगत बीएसएनएल तांबे की केबल की चोरी वाले इब्राहिम शेख (30) और अलाउद्दीन शेख (35) को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित मोथा बाड़ी जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) विधाधर नगर जयपुर के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि 25 जून को कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी बीएसएनएल कार्यालय सागानेरी गेट के राजेश सक्सेना ने मामला दर्ज करवाया था कि बीएसएनएल द्वारा सांगानेरी गेट एवं घाटगेट के मध्य समस्त क्षेत्र में बीएसएनएल तांबे की केबल भूमिगत ली हुई है। जिसके द्वारा बीएसएनएल इन्टरनेट एवं अन्य सेवायें प्रदान करता है जहां उन्हे प्राप्त सूचना मिली की अग्रवाल कॉलेज के आसपास संचार सेवाएं ठप है।

जिस पर टीम द्वारा निरीक्षण करने पर कॉलेज के सामने गड्ढे पाये गये एवं केवल चोरी पायी गई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता व तकनीकी माध्यम से आरोपित इब्राहिम शेख व अलाउद्दीन शेख को गिरफ्तार कर बीएसएनएल की केबल के दो टुकड़े जब्त किये गये। पुलिस आरोपियों से कर रही है, जिनसे अन्य वारदात का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here