जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है और सभी के खिलाफ पर्स-चेन और मोबाइल लूट के वारदातों के कई मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर योगेश गोयल ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के दिनेश विश्वास निवासी मानसरोवर,तनय जांगिड़ निवासी मानसरोवर और अभिषेक जैन निवासी मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लूट की वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
आरोपित नशा करने के आदि है और नशे का शौक पूरा करने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपित वारदात के बाद मुख्य रास्तों को छोड़कर गलियों से होते हुए ठिकानों पर प्रयुक्त वाहन को छोडकर अन्य ऑटो रिक्शा,रिक्शा आदि से निकल पर छिप जाते है और फिर जयपुर में घूमने निकल जाते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।