फर्जी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस चलाकर ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग गिरफ्तार

0
147

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस चलाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, लेकिन गिरोह मुख्य सरगना दीपक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस जांच में पता चला है कि ये बदमाश गूगल सर्च पर अपने विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल ऐड का इस्तेमाल करते थे। जैसे ही कोई ग्राहक गूगल से मिले नंबरों पर संपर्क करता था, वे उससे होटल की बुकिंग कन्फर्म करने के लिए कहते और कुछ राशि एडवांस के तौर पर ले लेते थे।

गिरोह के सदस्य ग्राहक के बताए अनुसार होटल के आसपास पहुंचकर उसे होटल से बाहर बुलाते थे। फिर वे ग्राहक को गाड़ी में बैठाकर उसका फोन छीन लेते और उसके रिश्तेदारों व परिवार के सदस्यों को अनैतिक कार्य करने से संबंधित चैट भेजने का डर दिखाकर पैसे लूट लेते थे।

उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस चलाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के आरोपित ओमप्रकाश उर्फ राजू पूनिया मूलत: दयालपुरा दूदू हाल कृष्णा विहार मानसरोवर, मनीष चौधरी उर्फ डुग्गा पवालिया मुहाना, भागचंद गुर्जर अखैपुरा मौजमाबाद, महिला सन्नी देवी आसलपुर जोबनेर को गिरफ्तार किया है।

इस गैंग ने जयपुर शहर में और भी वारदात करना कबूल किया हैं। इस गैंग का मुख्य सरगना दीपक अभी फरार है जिस की तलाश की जा रही हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित गूगल ऐड का उपयोग कर अपनी वेबसाइट टॉप पर दिखाते थे। जैसे ही कोई ग्राहक कॉल करता, उससे एडवांस राशि ले ली जाती।

पहला तरीका: एडवांस लेने के बाद कोई सर्विस नहीं दी जाती।
दूसरा तरीका: युवती को होटल भेजकर विवाद कराया जाता और मौके पर मौजूद गुर्गे मारपीट व लूट करते।
तीसरा तरीका: सर्विस देने के बाद युवती छेड़छाड़ या बलात्कार के आरोप की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठती।

तकनीकी सहायता और मुखबिर की मदद से आरोपितो को दबोचा

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी और सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पुनिया के सुपरविजन में थाना प्रभारी मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की मदद से आरोपियों को दबोचा। पूछताछ में उन्होंने जयपुर में कई अन्य वारदात करना कबूल किया है।

जवाहर सर्किल पुलिस टीम की रही भूमिका

मदनलाल कड़वासरा (थाना प्रभारी), श्याम प्रकाश (एसआई), अमर सिंह (एएसआई), हरिओम, हरिराम, सुरेश, लोकेश कुमार, मुकेश, आशीष और अनीता ने कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। विशेष भूमिका हरिओम और मुकेश की रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here