डिलीवरी बॉय का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश

0
311

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने डिलीवरी बॉय का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि गैंग के 6 बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था । लेकिन गैंग का सरगना फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। पुलिस गैंग के सरगना से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनन्द ने बताया कि 2 सितम्बर 24 को अज्ञात बदमाशों ने डिलीवरी बॉय का कार से अपहरण कर उसके साथ गंभीर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूर्व में गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन गैंग का सरगना तौहीद पुत्र मो. अली,लक्ष्मी नगर सांगानेर निवासी फरार चल रहा था। जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया ।

ये था मामला

बताया जा रहा है कि चंद्रमोहन योगी महिन्द्रा लाजिस्टिक कंपनी पत्रकार कॉलोनी में पार्सल डिलीवरी का कार्य करता है 2 सितम्बर 24 को रात करीब साढ़े 8 बजे अपना काम पूरा करके दादू दयाल नगर से सुमेर नगर के बीच होता हुआ जा रहा था। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार में 5 लड़के आए और चंद्रमोहन की बाइक के आगे कार लगा कर उसे रोक लिया और मारपीट करते हुए जबरन उसे कार में बैठकार लिया।

कार में सवार एक बदमाश चंद्रमोहन की बाइक छीन कर ले गया। कार सवार बदमाश एसएफएस रोड होते हुए बी-2 बाइपास होते हुए प्रताप नगर ले गए और शराब पीते हुए मारपीट करते रहें। कार सवार बदमाशों ने कार में पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की दो लाख रुपए मांगने लगे। बदमाशों ने पीड़ित की जेब से तीन हजार रुपए निकाल लिए और मोबाइल का पासवर्ड पूछकर 23 हजार 9सौ रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर कर लिए।

तरीका-ए -वारदात

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के है जो जयपुर में रहकर मजदूरी करते है और कार रेंट पर लेकर बाइक से रैकी कर किसी व्यक्ति विशेष के संबंध में विशेष जानकारी जुटाकर राह चलते व्यक्ति को देर रात रेंट पर ली हुई कार से अपहरण कर मारपीट कर पैसे व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते है।

गैंग का सदस्य शिव सक्सेना व्यक्ति विशेष की जानकारी जुटा कर ये सूचना बदमाश सैफ अली खान को देता था। जो कार रेंट पर लेकर अपने बदमाश साथियों के साथ मिलकर व्यक्ति का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। लूट का सामान सभी आरोपी आपस में बांट लेते थे।

पूर्व में इन्हे किया गिरफ्तार

डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व में सैफ अली खान उर्फ सैफू (26) पुत्र जमील खान निवासी फर्रुखाबाद ,उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार खटीकों की दाल पुलिस थाना मालपुरा गेट, सांगानेर, मोहम्मद कैफ उर्फ रेहान (27) पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी हुसैन कॉलोनी, कोहिनूर सिनेमा के सामने मालपुरा गेट, सांगानेर, अभिषेक पाल उर्फ बकरी (23) पुत्र राजवीर सिंह निवासी- हत्सारी अलीगंज,उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार राजू डी. जे. वाले का मकान, हनुमान जी की बगीची के पास, मालपुरा गेट,सांगानेर निवासी, गुलशन उर्फ कबीर (23) पुत्र सुल्तान सिंह निवासी सुनीता कॉलोनी माल की ढाणी सांगानेर, मुहाना, प्रदीप कुमार उर्फ मोनू (31) पुत्र प्रेमपाल सिंह ,निवासी मैनपुरी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल, दीपावली कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा हाल किरायेदार गोपी नगर, मालपुरा गेट सांगानेर, मुहाना,शिवम सक्सेना (26) पुत्र उमेश सक्सेना निवासी फतेहगढ़ फतेहगढ़ जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार अशोक विहार-2, डिग्गी रोड सांगानेर,मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here