श्री गलता पीठ में मनाया जाएगा गंगा दशमी महोत्सव:की जाएगी सतयुगीन गालव गंगा की आरती

0
206

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित तीर्थ नगरी गलता जी में गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में रविवार को गंगा दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः श्री गलता जी स्थित पवित्र गोमुख का पूजन किया जाएगा।

सायंकाल 6 बजे गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री गलता जी में सतयुग से महर्षि गालव के तपोबल से प्रकट एवं अनवरत प्रवाहित होने वाली गालव गंगा की सामूहिक महाआरती की जाएगी।

इस अवसर पर गालव गंगा को चुनरी व फलों से सुसज्जित किया जाएगा। चुनरी महोत्सव में बिहारी जी मंदिर के महंत नरेन्द्र महाराज, सचिन, प्रवीण एवं उनके शिष्यों- सहयोगियों का विशेष सहयोग रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here