जयपुर। गंगा सप्तमी पर प्रातः 8 बजे श्री गोविंद देव जी मंदिर के पिछे जय निवास उद्यान में स्थित गंगा माता मंदिर में पुजारी पंडित पवन मिश्रा के सानिध्य में गंगा पूजन,आरती एवं गंगा तथा सर्वमंगला सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य योगी मनीष के सानिध्य में विशेष गंगा ध्यान योग मेडिटेशन सनातन धर्म प्रेमी भक्तजनों को कराया जाएगा। उत्सव की पोस्ट का विमोचन करते हुए जयपुर की संसद मंजू शर्मा ने कहा कि गंगा सप्तमी हमारी सनातन परंपरा और संस्कृति का उत्सव है खुशी है कि इस बार जयपुर वासी गंगा धाम योग मेडिटेशन नवाचार के साथ मनाने जा रहे हैं।
विधायक कालीचरण सराफ ने कहां की प्राचीन मंदिरों में इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति और विरासत दोनों के प्रति जागरूकता बढ़ती है जो आज की आवश्यकता है। फर्स्ट इंडिया के सीईओ पवन अरोड़ा ने उत्सव के बारे में जानकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी के लिए मंगल भाव प्रेषित किए इस अवसर पर वरिष्ठ योगाचार्य नारायण जेदिया, समाजसेवी बीके मूल सिंह हाड़ा एवं पार्षद गिरिराज सहयोगी के रूप में सम्मिलित रहे।
“गौ गंगा गीता गायत्री एवं गुरुकुल सनातन के आधार स्तंभ” – आचार्य योगी मनीष
108 दिवसीय सनातन युद्ध महोत्सव के तहत महाकुंभ पुण्य सेतु यात्रा के आयोजन योगी मनीष ने कहा कि इस अवसर पर सनातन योद्धा के रूप में तीर्थ यात्रियों का अभिनंदन किया जाएगा सर्व मंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन सनातन धर्म के आधार स्तंभ गौ, गंगा, गीता, गायत्री एवं गुरुकुल की सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है इसी के तहत गंगा उत्सव सभी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।