प्रथम पूज्य के हर देवालय में गूंजा गणपति बप्पा मोरिया

0
300
Ganpati Bappa Moriya resounded in every temple of the first worshipper
Ganpati Bappa Moriya resounded in every temple of the first worshipper

जयपुर। गणेश चतुर्थी का उत्सव छोटीकाशी स्थित हर गणेश मंदिर में मनाया गया। सुबह गणपति का पंचामृत अभिषेक कर फूलों से मनोरम श्रृंगार किया गया। गुड़धानी और मोदकों का भोग लगाकर डंके अर्पित किए गए। इसी कड़ी में ठिकाना मंदिर श्री गोविंद के मातहत आमेर रोड कनक घाटी स्थित मंदिर श्री गणेश जी महाराज में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में सुबह गणेशजी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई।

फूल माला श्रृंगार किया गया। विभिन्न तरह के मोदकों, पांच प्रकार फलों और गुड़ का भोग लगाया गया। पूरे मंदिर को बंदरवाल से सजाकर विशेष रोशनी की गई। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में सुबह पांच से रात्रि नौ बजे तक दर्शनार्थियों का तांता लाग रहा। इस मौके पर मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here