खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक: आग से एक बालिका सहित दो झुलसे

0
265

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में खाना बनाते समय गैस लीकेज के चलते सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। इससे वहां पर मौजूद एक बालिका सहित दो लोग झुलस गए। सूचना पर झोटवाड़ा फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा सामान, कपड़े सहित अन्य सामान जल गया।

पुलिस के अनुसार निवारू रोड पर रामपुरी कॉलोनी में शनिवार दोपहर करीब एक बजे खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग से अफरा-तफरी मच गई। आग मकान की पहली मंजिल तक पहुंच गई थी। घटना वाले मकान में रविवार को शादी होनी है और घर पर आए मेहमानों के लिए खाना बनाने के दौरान यह हादसा हो गया।

फायरमैन विक्रांत सिंह ने बताया कि यह मकान शाकिर हुसैन का है। उसके परिवार में रविवार को शादी होनी है। शादी में शामिल होने के लिए मेहमान आए हुए थे। खाना बनाने के दौरान लीकेज के चलते सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। आग से मंशाज और बालिका रुखी झुलस गई। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। मशांज की पीट, पैर और शरीर के कुछ अन्य हिस्से झुलस गए, वहीं बालिका के हाथ झुलस गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here